NewsRANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज शिशु बागान मोड़ पर क्षतिग्रस्त कल्वर्ट से बढ़ी परेशानी

चेंबर अध्यक्ष ने एनएच कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : रानीगंज शहर से गुजरने वाली प्रमुख सड़क एनएसबी रोड (NH60) शिशु बागान मोड़ पर क्षतिग्रस्त कल्वर्ट के कारण लाखों नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है । आखिरकार इस कल्वर्ट का मरम्मत कार्य कब पूरा होगा? रानीगंज चेंबर के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने एनएच डिवीजन तीन के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर इसकी मरम्मत कार्य गति बढाने तथा जल्द से जल्द कार्य पूूरा करने की मांग की है ।

रानीगंज चैंबर अध्यक्ष ने लिखा पत्र
रानीगंज चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया(फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि कल्वर्ट टूटा होने के कारण सड़क संकरी हो गई है । जिसके कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। रोजाना लाखों लोग इस सड़क से यातायात करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही व्यापारियों को काफी असुविधा हो रही है। इसके कारण लोडिंग अनलोडिंग में विलंब हो रहा है । वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है । दुर्गा पूजा का बाजार शुरू हो गया है। रिपेयरिंग में बहुत धीमी गति से कार्य हो रहा है उसको बहुत तेजी से करने के लिए कहा है ताकि व्यापारियों ,गुजरने वाले वाहनों और एंबुलेंस मरीजों को जो असुविधा हो रही है उसके लिए जल्दी से जल्दी यह काम को कंप्लीट किया जाए।

Leave a Reply