PANDESWAR-ANDAL

अग्रणी क्लब के शिविर में 25 ने किया रक्तदान

बंगाल मिरर, ओमी,अंडाल : सिदुली अग्रणी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन गांव स्थित क्लब में संपन्न हुआ।
इस मौके पर दुर्गापुर बिधाननगर के चिकित्सक दिलीप कुमार मंडल एवं खांदा स्वास्थ्य केंद्र के एम ओ डॉक्टर परितोष सोरेन एवं डॉ पीयूष मंडल सहित ग्राम पंचायत प्रधान श्याामल अधिकारी उपस्थित रहे।


इस मौके पर कुल 25 यूनिट रक्त बिधाननगर हस्पताल द्वारा संग्रह किया गया । जबकि कुल 50 लोग रक्त देने के लिए इच्छुक थे सभी रक्त दाताओं को क्लब एवं हॉस्पिटल की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुदीप नंदी एवं सचिव तारोक‌ बारोई ने बताया कि सिदूली अग्रणी क्लब द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम एवं जनहित में आने वाली सेवामूलक कार्य करता आया है इस कोरोना काल में क्लब में लोगों को मदद पहुंचाई।

अभी तक पहुंचा रही है और यह कार्य आने वाले समय में करता रहेगा फिल्म में सिलाई सिखाने की व्यवस्था सरकार की ओर से करवाई जाती है एक साथ ही स्वनिर्भर योजना के कई योजना भी होता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *