NewsPANDESWAR-ANDALPolitics

BJP मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही ः दासू

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल- अंडाल मोड़ स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बांग्ला गौरव ममता कार्यक्रम के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी शिव दासन दासु अंडाल प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के सभापति एवं पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष कालूवरुण मंडल, मिनती हाजरा, रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष कंचन तिवारी पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कंचन मित्रा, पश्चिम बर्दवान तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव दारुल हुसैन, पार्थो देवासी, हसन आलम आदि उपस्थित रहे।

वादे झूठे निकले मोदी सरकार के


इस अवसर पर केंद्र के बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र के बीजेपी सरकार देश में अराजकता फैला रही है धर्म और जाति के नाम पर एक दूसरे को लड़वाने का कार्य कर रही है

सरकार केंद्र में आने से पहले मोदी सरकार ने बहुत सारे वादे किए थे कहा था कि सरकार में आने के बाद देश के प्रत्येक जनता के बैंक खाते में 15 लाख रुपया करके आएगा जो केंद्र सरकार की बीजेपी सरकार देगी इसके अलावा विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जाएगा कई लाख बेरोजगारी की समस्या दूर हो जाएगी रसोई गैस और भी सस्ते हो जाएंगे इस तरह के बहुत सारे वादे किए थे लेकिन सभी वादे झूठे निकले।

सपना बहुत जल्द टूटेगा

आगे उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो कोरोना काल में जब लोग महामारी से परेशान थे उस वक्त अपने क्षेत्र से बाहर थे ।

अपने समर्थकों को विपत्ति के समय में अपने आप को दूर रखा आम जनता की मजबूरी को उनकी समस्याओं को नहीं समझे जबकि वही साधारण लोग उन्हें क्षेत्र से वोट देकर जिताया था कहां गया उनका लोगों पर मदद का आस्था उनके बगल में खड़े होने की बात जो वह हरदम कहते हैं सारी बातें टाय टाय फिश हो गई

जबकि विपत्ति काल में तृणमूल कांग्रेस के सैनिक माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आम जनता से हमेशा जुड़े रहे सबों के खानपान एवं चूल्हा जलने तक का शुद्ध लिया एवं उनकी सुविधा और असुविधा का ख्याल रखा और उन्होंने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी को एवं इनके नेताओं को भलीभांति पहचान चुकी है

जनता इनके बहकावे में अब नहीं आने वाली यह लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं इनका सपना बहुत जल्द टूटेगा जनता इनको जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भारी मतों से विजय दिला कर मुंहतोड़ जवाब देगी।

Leave a Reply