ASANSOLASANSOL-BURNPURधर्म-अध्यात्म

गुरु नानक जयंती आयोजन को लेकर बैठक

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल: रविवार के दिन आसनसोल के गोधूली गुरुद्वरा में बैठक की गई ,आसनसोल गुरुद्वरा प्रबधक कमेटी की तरफ़ से अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई यह बैठक इस बैठक में आने वाली 28,29,30 नवंबर को गुरुनानक जयंती के बारे में चर्चा हुई , जिसमे आसनसोल के सभी संगत पहुची इस बैठक में सभी लोगो से सुझाव लिए गए कि इस कोरोना काल मे किस तरीके से गुरुनानक जी का जन्मदिन पालन किया जाए

जिसमे सर्वसम्मति से यह पारित हुआ कि 28 नवम्बर को अंखण्ड पाठ रखा जाएगा और 30 तारीख को समाप्ति होगी इसके बाद गुरुनानक जयंती का कार्यक्रम गुरुनानक हाल गुरुनानक नगर में मनाया जाएगा समागम के दौरान सभी सावधानियां का पालन कर कार्यक्रम किया जायेगा अमरजीत सिंह प्रधान गुरुद्वरा आसनसोल ने कहा कि हम लोगो ने कीर्तनी जत्था, प्रचारक सहित सभी सरंजाम बुक कर लिए गए है संगत की सलाह लेने के लिए आज सार्वजनिक बैठक बुलाई है सभी ने अपने विचार दिए है। दुर्गापूजा के बाद एक और बैठक होगी जिसके बाद फाइनल डिसीजन लिए जायगा इस बैठक में संगत के साथ अमरजीत सिंह प्रधान, जसवंत सिंह उपप्रधान,बलजिंदर सिंह ,तजिंदर सिंह सेक्रेटरी ,अमरजीत सिंह उप्पल कोषाध्यक्ष,हंसा सिंह, हरजीत सिंह,सुखराज सिंह, गुलशन सिंह छाबड़ा , गुरु सिंह चौधरी, जीतू सिंह, परमजीत सिंह, रोकी सिंह सहित सभी मेम्बर उपस्थित थे।

Leave a Reply