CREDAI ने आसनसोल राइफल क्लब में लगाए पौधे
बंगाल मिरर, आसनसोल :CREDAI आसनसोल के कल्पवृक्ष मिशन के तहत आसनसोल राइफल क्लब परिसर में रविवार को अनंता रेसीडेंसी के सहयोग से पौधारोपण किया गया । अतिथि के रूप में वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र ढल पुलिस उपायुक्त आदि मौजूद थे वही इस पहल में Credai के सचिव विनोद गुप्ता, CREDAI youth की अध्यक्ष नवनीता बनर्जी, अनंता रेसीडेंसी की तरफ से इंद्रजीत दे, । कल्पवृक्ष मिशन के के तहत CREDAI आसनसोल में 10000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।