ASANSOLसाहित्य

भारतीय भाषा परिषद द्वारा 20 को दिया जायेगा हिन्दी शिक्षा सम्मान

आसनसोल से सम्मान पानेवाले एकमात्र आसनसोल गर्ल्स कालेज के एसोसिएट प्रो. डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव

बंगाल मिरर, आसनसोल : भारतीय भाषा परिषद , कोलकाता द्वारा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती और शिक्षक दिवस पर हिंदी शिक्षा सम्मान शनिवार को दिया जायेगा। इसके लिए राज्य के 20 विभूतियों का चयन किया गया है। आसनसोल से सम्मान पानेवाले एकमात्र आसनसोल गर्ल्स कालेज के एसोसिएट प्रो. डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव है। उन्हें यह सम्मान मिलने से विद्यार्थियों तथा शिल्पांचल के साहित्यकारों में हर्ष व्यापत है।

डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव प्रो . दामोदर मिश्र : कुलपति ,

देखें सूची किन्हें मिलेगा हिन्दी शिक्षा सम्मान

प्रो . दामोदर मिश्र : कुलपति , हिंदी विश्वविद्यालय , हावड़ा प्रो . तनुजा मजुमदार : प्रोफेसर , हिंदी विभाग , प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय प्रो . अरुण होता : प्रोफेसर और अध्यक्ष , वेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी , बारासात प्रो . मनीषा झा : प्रोफेसर , हिंदी विभाग , नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी , सिलीगुड़ी डॉ . सत्या उपाध्याय : प्रिंसिपल , कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज , कोलकाता डॉ . गीता दूबे : एसोसिएट प्रोफेसर , स्काटिश चर्च कॉलेज , कोलकाता डॉ . इतु सिंह : एसोसिएट प्रोफेसर , खिदिरपुर कॉलेज , कोलकाता डॉ . कुलदीप कौर : एसोसिएट प्रोफेसर , गोखले मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज , कोलकाता डॉ . कमलेश पांडेय : एसोसिएट प्रोफेसर , सेंट पॉल्स कॉलेज , कोलकाता डॉ . आशुतोष कुमार : एसोसिएट प्रोफेसर , बंगवासी मॉर्निंग कॉलेज , कोलकाता डॉ . रिंकू घोष : एसोसिएट प्रोफेसर , लेडी बेबार्न कॉलेज , कोलकाता डॉ . कृष्ण कुमार श्रीवास्तव : एसोसिएट प्रोफेसर , आसनसोल गर्ल्स कॉलेज , आसनसोल डॉ . सुनीता साव : असिस्टेंट प्रोफेसर , सावित्री गर्ल्स कॉलेज , कोलकाता डॉ . राजेंद्रनाथ त्रिपाठी : वरिष्ठ अध्यापक , सेंट जेवियर्स स्कूल , पार्क स्ट्रीट , कोलकाता श्री सुरेश शॉ : वरिष्ठ अध्यापक , ग्रेस लिंग लियांग इंग्लिश स्कूल , कोलकाता श्री सौमित्र जायसवाल : अध्यापक , द हेरिटेज स्कूल , कोलकाताक श्री उत्तम कुमार ठाकुर : अध्यापक , गवर्नमेंट हाई स्कूल , कलिंपोंग डॉ . सोनम सिंह : अध्यापिका , हावड़ा शिक्षा सदन फॉर गर्ल्स , हावड़ा श्री कपिल कुमार झा : अध्यापक , सेंट जोसेफ स्कूल , कोलकाता डॉ . सुनीता प्रसाद : अध्यापिका , रामाशीष हिंदी हाई स्कूल , बर्दवान

Leave a Reply