PANDESWAR-ANDAL

KMC ने विनय कुमार को दी श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, उखड़ा : कोयला मजदूर कांग्रेस (KMC) संस्थापक स्व . प्रो . विनय कुमार कि पुण्यतिथि पर स्मरण सभा आयोजन किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।कोयला मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष एवं सीएमपीएफओ ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य राकेश कुमार ने अध्यक्षता की।

जिसकी अपना रही है । कोयला खदानों को निजी हाथों में सौंपने की साजिश की जा रही है। क श्रमिकों के अधिकार को छीनने की कोशिश हो रही है । इसके खिलाफ श्रमिकों को एकजुट लड़ाई लड़नी होगी , तभी श्रमिकों का अधिकार सुरक्षित रहेगा । स्व . विनय कुमार ने हमेशा मजदूर हक की लड़ाई लड़ी । केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों हित में कानून बना रही है ।

Leave a Reply