RANIGANJ-JAMURIA

विवेकानंद सेवा केंद्र में 200 महिलाओं में साड़ी वितरण

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : रानीगंज विवेकानंद सेवा केंद्र के तत्वधान में 200 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया । रानीगंज गुरुवार को विवेकानंद सेवा केंद्र कुमार बाजार के तत्वधान में आसनसोल रामकृष्ण मिशन के स्वामी स्वातनंद जी महाराज के द्वारा 200 जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र वितरण किए गए।

स्वामी जी ने कहा कि पूजा त्यौहार मैं खुशी बांटना जरूरी है जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरण करके उन्हें भी खुशियां मनाने का अधिकार है उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों से निवेदन किया कि पूजा त्यौहार के मौके पर जरूरतमंद लोगों के साथ पर्व मनाए इससे काफी आनंद मिलेगा युवा समाजसेवी प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि हम लोग निरंतर प्रत्येक पूजा त्यौहार पर इस तरह का सेवा का कार्य करते हैं इसके अलावा भी कई सामाजिक गतिविधियां का आयोजन होता रहता है

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पवन बाजोरिया ने वस्त्र वितरण करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पूजा त्यौहार के मौके पर नए वस्त्र प्रदान करके उनके चेहरे पर खुशियां लाने का प्रयास किया जाता है इसके अलावा हम लोग निरंतर चिकित्सा शिविर एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान करते रहते हैं।

Leave a Reply