KULTI-BARAKARNewsPolitics

मीर हाशिम को किया गया सम्मानित

बंगाल मिरर, कुल्टी: आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड का सदस्य बनने पर मीर हाशिम को सम्मानित किया गया। कुल्टी स्टेशन के निकट तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया उल्लेखनीय है कि मीर हासिम को बोरो संख्या आठ का दायित्व दिया गया है। इस दौरान पूर्व पार्षद सलीम अख्तर तृणमूल नेता तनवीर इमाम, अफरोज खान, शरीक इमाम, वार्ड 62 के अध्यक्ष साहिल सिंह, युवा नेता श्रवण पाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply