संस्कार ने चेयरपर्सन को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी को सामाजिक संस्था संस्कार की ओर से सम्मानित किया गया। रविवार की शाम उनके आवास पर जाकर संस्कार के अधीर गुप्ता, मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल एवं मनोज साहा गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया। गौरतलब है कि संस्कार द्वाराा गरीबोंं को भोजन करानेे की योजनाा चलाई जा रही है।















