ASANSOLNewsPoliticsRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj में एक मंच पर तीनों महारथी

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: Raniganj एक मंच पर तीनों महारथी दिखे। शिल्पांचल वासियों को काफी दिनों के बाद याद दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। रानीगंज के वार्ड 35 में आयोजित वस्त्र वितरण समारोह में एक राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी और प्रदेश तृणमूल सचिव सह आरटीए सदस्य वी शिवदासन दासु एक साथ दिखे।

रानीगंज के 35 नंबर वार्ड रोनाई इलाके में स्थित ईदगाह मैदान में सतृणमूल नेता मुन्नवर खान एवं निजामुल खान के नेतृत्व  में दुर्गा पूजा के अवसर पर 1500 महिलाओं को साड़ी प्रदान किया गया.  इस मौके पर रानीगंज ब्लॉक टीएमसी  शहर अध्यक्ष कंचन तिवारी, पूर्व शहर अध्यक्ष आलोक बोस, पूर्व एमआईसी दिब्येंदु भगत, पूर्ण शशि राय, पूर्व चेयर पर्सन संगीता शारडा, पूर्व पार्षद प्रतिमा मुखी, सीमा सिंह, हिना खातून, बापी चक्रवर्ती सहित अन्य सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply