KULTI-BARAKARPolitics

KULTI महिला टीएमसी की प्रतिवाद रैली

बंगाल मिरर, कुल्टी : हाथरस में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस (टीएमसी) महिला की ओर से हुसैनिया मोड़ से झालबगान तक रैली निकाली गयी।इस अवसर पर पार्षद इंद्राणी आचार्या ने कहा कि हाथरस के बेटी से हुयी बलात्कार की घटना निंदनीय है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में लगातार महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना हो रही है।लेकिन इस पर भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने चुप्पी साध लिया है।वही बंगाल में बहु बेटी सुरक्षित होने के बावजूद बाबुल सुप्रियो बंगाल को बदनाम करने में लगे हुये है।मोदी शासन में महंगाई बढ़ी,बेरोजगारी में वृद्धि हुयी फिर भी भाजपा सांसद चुप है।

सोची समझी साजिश के तहत भाजपा नेता बंगाल को बदनाम करने का काम कर रहे है वही कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल कॉग्रेश अध्यक्ष सोमा दास ने कहा कि ।आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जबाव बंगाल की जनता अवश्य तृणमूल ने राज्य के सभी क्षेत्रों में तेज गति से विकास किया है।आगामी चुनाव के बाद पुनः ममतां बनर्जी मुख्यमंत्री होंगी।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बिमान आचार्यजी,पार्षद रंजीता शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply