ASANSOLKULTI-BARAKARNews

नियामतपुर छठ तालाब की सफाई का का निर्देश दिया चेयरपर्सन ने

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने गुरुवार की सुबह नियामतपुर सूर्य मंदिर छठ तालाब का निरक्षण कर नियामतपुर बोरो कार्यालय के सफाई कर्मियो को सख्त निर्देश देते हुये कहा पुरे तलाव की तत्काल सफाई किया जाना चाहिए । और स्थानीय लोगो को कोई असुबिधा न हो जिसको देखते हुये पुरे इलाके की सफाई की जा रही है । उन्होंने कहा नियामतपुर, सीतारामपुर के विभिन दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन किया जाता है । जिसको देखते हुए साफ़ सफाई की व्यवस्था ठीक तरह से की जा रही है की नहीं जिसका आज निरक्षण किया गया । और दुर्गापूजा को देखते हुये पुरे इलाके में साफ़ सफाई की जा रही है । साथ ही सीतारामपुर भंडरा सार्वजनिक दुर्गा माँ व पंडाल का निरक्षण किया ।

पूर्व पार्षद अमित तुलसियान ने कहा दुर्गापूजा की मूर्ति विसर्जन को लेकर दुर्गापूजा के कई कमिटी द्वारा शिकायत के बाद इसकी जानकारी आसनसोल पूर्व मेयर आसनसोल ननि के प्रशासक के चेयरमेन को जानकारी दी गई जिसके बाद आज प्रशासक के चेयरमेन नियामतपुर सूर्य छठ तलाव का निरक्षण किया गया । मौके पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे । 

Leave a Reply