LatestNewsPoliticsWest Bengal

भाजयुमो की सभी जिला कमेटी रद

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: भाजयुमो की सभी जिला कमेटी रद करने का निर्देश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा जारी करने के बाद भाजपा के अंदर घमासान मच गया है। भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी एक बार फिर उभर कर सामने आ गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी जिला कमेटियों को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रद करने का निर्देश जारी कर दिया ।

जब तक नई कमेटी की घोषणा नहीं होती है तब तक युवा मोर्चा का कार्य भाजपा जिला अध्यक्षों को देने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब इसके पहले भी भाजपा युवा मोर्चा के कमेटी को लेकर विवाद हुआ था युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खा ने जब पहले कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा की थी। इस पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद उस सूची को स्थगित कर दिया गया था लेकिन बाद में फिर सौमित्र खा ने जारी कर दिया । अब फिर से यह विवाद सामने आ गया है। सौमित्र खा ने कल ही 6 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की थी जिसके बाद आज दिलीप घोष ने सभी जिला समितियों को रद्द करने की घोषणा कर दी है।

भाजयुमो जिला कमेटी रद

Leave a Reply