ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

लायंस गरिमा ने बाँटे मास्क, सैनिटाइजर

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज: लायंस क्लब गरिमा के तत्वधान में शुक्रवार को दुर्गापूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण किया गया। संस्था की प्रमुख अनीता पोद्दार ने कहा कि गरिमा की सदस्य निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहती हैं ।

दुर्गापूजा देखने के लिए कई श्रद्धालु मास्क पहन के नहीं आते उन्हें मास्क प्रदान करना काफी जरूरी है । इसलिए हम लोगों ने संस्था की महिलाएं सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है ताकि लोग सुरक्षित रहें ।

लायंस गरिमा

संस्था के चेयरमैन स्नेहा साव ने बताया कि गरिमा संस्था की महिलाएं अपने घरों की देखभाल के दायित्व के पश्चात सामाजिक कार्यक्रमों में समय देती है एवं निरंतर कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है एवं इंटरनेशनल स्तर से कई अवार्ड भी गरिमा सदस्यों को प्राप्त हुए हैं

संस्था के सदस्यों में रूबी गढ़वाला, वाणी खैतान , मधु साव, सहित कई महिलाएं उपस्थित थी । श्रद्धालुओं के लिए वाटर हट का भी आयोजन पूजा पंडाल के समीप किया गया।

Leave a Reply