BusinessPANDESWAR-ANDAL

केंदा के बनबहाल ओसीपी पैच का भूमि पूजन के साथ शुरूआत

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल: केंदा एरिया के बनबहाल पैंच का भूमि पूजन कर पैंच का शुभारंभ किया गया, इस भूमि पूजन में केंदा एरिया के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय, एजेंट एसके सिंह, प्रबंधक अभिजीत कुंडू,एरिया सरभैयर एसएन अधिकारी, डी दत्ता, तथा एआरईटीपीएल (एसजीसी) ज्वाइंट भेंचर के तारा शंकर चटर्जी, रोबिन राय,दीपक धीबर, सतनाम सिंह, शुभाष गुप्ता,शेख माइजूल, समाजसेवी सयलेंद्र पाठक तथा अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।


पैंच का शुभारंभ महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने नारियल फोड़कर और जमीन का खुदाई कर किया, इसके पहले भूमि पूजन जजमान प्रेमपाल सिंह और राजू सिंह के हांथों किया गया, इस भूमि पूजन में पुरोहित के रूप में सुधांशु मिश्रा ने भूमि पूजन कराये, इस अवसर पर महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने कहा यह पैंच 45 एकड जमीन पर होगा जो 9 लाख टन कोयले तीन सालों में उत्पादन करेगी इस पैंच का शुरू होने से केंदा एरिया को लाभ होगा। लेकिन लाभ में तभी आयेगी जब सीएल जामबाद कोलियरी के पास बाद दुसरा पैंच शुरू होगा इसके शुरू हो जाने से एरिया लाभ में आ जयेगा, लेकिन इसके लिए सभी का सहयोग की आवशयकता होगा तभी हम आगे बढ पाएगें।

Leave a Reply