ASANSOLASANSOL-BURNPURधर्म-अध्यात्म

बर्नपुर के विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : शिल्पांचल में विजयदशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाने वाला अखाड़ा इस वर्ष कोरोना संकट के कारण स्थगित कर दिया गया है । बर्नपुर अंचल में महावीर अखाड़ा की वर्षों की परंपरा को निभाने हेतु बर्नपुर के विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

photo rahul Tiwari

बर्नपुर शांति नगर स्थित श्रीश्री सार्वजनीन महावीर दल अखाड़ा की ओर से महावीर अखाड़ा के मद्देनजर पगड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य अशोक रूद्र ने कहा कि कोरोना से खुद बचना है एवं दूसरों को भी बचना है। वहीं पूर्व पार्षद विनोद यादव ने कहा कि सरकारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा मगर वर्षों की परंपरा को निर्वाह करते हुए पगड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पगड़ी मान सम्मान का प्रतिक है। इस मौके पर पूर्व विधायक सोहराब अली, उत्पल सेन, बालेश्वर यादव सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया।

photo sujit balmiki
नारी सशक्तिकरण का आह्वान

वहीं दूसरी ओर राधानगर रोड स्थित महावीर पंचायत अखाड़ा एंड पुस्तकालय की ओर से महावीर अखाड़ा के मद्देनजर पगड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय बच्चियों ने महिला पर हो रहे अत्याचार को नृत्य के माध्यम प्रस्तुति दिखायी। समाज सेविका सुधा देवी ने भी दुर्गापूजा पर आह्वान किया कि नारी शक्ति सशक्त हो एकजुट हो अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएं।

मौके पर मुख्य अतिथि पीएफ रिजनल आयुक्त अजय कुमार सिंह, सेल आईएसपी के सीजीएम सौमित्र घोष, पवन कुमार गुटगुटिया, कैलास अग्रवाल, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, बबन प्रसाद, मनदेव यादव, योगिंदर प्रसाद, केशव तिवारी, श्याम बहादुर सिंह, शम्भू प्रसाद, बाबू धीवर, राजा राम, पंकज ठाकुर सहित सैकड़ो लोगों को पगड़ी वितरण किया गया।

Photo ujjal dasgupta

वहीं दूसरी ओर पूर्वांचल राजस्थान संघ पवन पुत्र अखाड़ा नरसिंह बांध की ओर से महावीर अखाड़ा के के अवसर पर पगड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर चंचल सिंह, उमाशंकर सिंह, निशिकांत सिंह, डीपी शुक्ला, विनय प्रसाद सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों के बीच पगड़ी वितरण कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply