DURGAPURGeneralNews

DART 271 द्वारा 1500 बच्चों में बांटे गए वस्त्र

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद,दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े पर्व दुर्गापूजा के अवसर पर दुर्गापुर आसनसोल राउंड टेबल (DART) नंबर 271 नामक सामाजिक संस्था ने दुर्गापुर रानीगंज,कांकसा, बांकुड़ा एवं विष्णुपुर में 1 वर्ष से लेकर 15 वर्ष आयु तक के 1500 जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े बाँटे।
संस्था के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यह संस्था दुर्गा- पूजा के समय इसी प्रकार नए कपड़े बाँटती है। पिछले वर्ष भी ग्यारह सौ बच्चों को नए कपड़े बाँटे गए थे। संस्था की इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वह यह लाभ पहुंचाए पहुंचा सके।

कोरोना काल की मंदी में इस तरह का सामाजिक कार्य प्रशंसनीय है ।
संस्था पूरे वर्ष इसी तरह के सामाजिक कार्य करती है जिसका मूल उद्देश्य। जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं जरूरत की चीजें उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply