ASANSOLASANSOL-BURNPUR

पीस इंडिया ने रेल मंत्री से की टनेल की दशा सुधारने की मांग

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के डूरांड रेल कालोनी से महुआ डंगाल जाने के रास्ते में स्थित रेलवे टनेल में जलजमाव को लेकर वर्षों से जारी परेशानी के समाधान को लेकर पीस इंडिया(Peace India) (इंटरनॅशनल एनजीओ) रेलमंत्री को पत्र लिखा है। संस्था के के फाउंडर एवं चेयरमैन  फ़िरोज़ ख़ान एफके तथा अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने बताया कि पीस इंडिया ने रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा  पूर्व  रेलवे के महाप्रबंधक एस शर्मा को पत्र  लिख कर अनुरोध किया है।

 उन्होंने कहा कि आसनसोल शहर से रेलपार जाने के बीच जो  रेलवे टनेल/सबवे है उस का हाल बहुत  सालो से खराब है। बरसात के मौसम मे तो और बुरा हाल रहता  है। वहीं यहां सालों भर पानी भरा रहता है। इस जलजमाव के कारण  लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना परता है। 

अभी बरसात का मौसम नही है मगर फिर भी पानी भरा हुआ ही रहता है, लोगो को मालूम तक नही परता है के यह अच्च्छा या गंदा पानी है फिर भी लोगो को मज़बूरी मे आना जाना करना ही पड़ता है।  रेलवे प्रशासन के पास कई बार अनुरोध किया गया है।

 लेकिन समस्या का स्थायी समाधान आज तक नहीं हो पाया है। इसके साथ ही इस मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी पीस इंडिया की ओर से शुरू किया गया है।

जिसका आनलाइन लिंक हैं

http://chng.it/9QymGkm9?fbclid=IwAR26hWUT6iEzqRYCWGrz30RIjlUAzZB1eKAjW-t5Oghn5YnbCKzc7UTaXBw

Leave a Reply