ASANSOLDURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Local Train चालू करने की मांग पर प्रदर्शन

रेलवे हॉकर्स एकता समिति की ओर से ज्ञापन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेलमंडल में लोकल ट्रेनों (Local Train) परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर Hawkers ने प्रदर्शन कर घेरा DRM कार्यालय।

photo Rahul Tiwari

डिविजनल रेलवे हॉकर्स एकता समिति की ओर से गुरुवार को डीआरएम कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल ने कहा कि उनलोगों ने डीआरएम को पत्र देकर अनुरोध किया है कि बीते 7-8 महीने से लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण हजारों परिवारों के सामने रोजीरोटी का संकट पैदा हो गया है। वहीं स्थानीय यात्रियों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है।

Leave a Reply