ASANSOLKULTI-BARAKARLatestNewsPolitics

पूर्व मंत्री मदन मित्रा पहुँचे कल्याणेश्वरी, TMC कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कल्याणेश्वरी| तृणमूल कांग्रेस के दिगज्ज नेता सह पूर्व (परिवहन-खेल) मंत्री मदन मित्रा गुरुवार की देर संध्या माँ कल्याणेश्वरी मंदिर पहुँचे जहाँ मंदिर बंद हो जाने के कारण उन्होंने माँ की चौखट पर ही माथा टेककर आशीर्वाद लिया| इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बुढा खान तथा उनके समर्थकों ने पूर्व मंत्री मदन मित्रा का भब्य स्वागत किया|

भेंट वार्ता के दौरान मदन मित्रा कुछ समय के लिए कल्याणेश्वरी तृणमूल कार्यालय पहुँचकर पार्टी कर्मियों के साथ बैठक किया एवं क्षेत्र की वर्तमान स्थिति समेत आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा किया गया| कर्मियों द्वरा बाराबनी बिधानसभा विधायक बिधान उपाध्याय की उपलब्धियों एवं जनप्रिय नेता बिधान उपाध्याय की प्रसंसा से मदन मित्रा खुश दिखे|

कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी सभापति बुढा खान ने पूर्व मंत्री मदन मित्रा से कहा की विधायक बिधान उपाध्याय एवं युवा नेता मुकुल उपाध्याय की अगुवाई पुरे विधानसभा की गली-गली और घर-घर तक विकास कार्य हुआ है| विधानसभा क्षेत्र में विधायक ने विधायक नहीं लोगों का बेटा बनकर कार्य किया है, सालानपुर ब्लाक तृणमूल महासचिव भोला सिंह की अगुवाई में ब्लाक क्षेत्र के 11 पंचायत में पार्टी और भी मजबूत हुई है, पार्टी के शीर्ष नेता क्रमबद्ध होकर जनस्वार्थ के लिए कार्य कर रहे है|

दीदी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना ही एकमात्र लक्ष्य

उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय विधायक बिधान उपाध्याय विकाश और कार्यनिष्ठा की बदौलत प्रचण्ड बहुमत से विजयी होंगे| पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने सभी पार्टी कर्मियों को एकजुट होकर कार्य करने का निर्देश दिया,एवं कहा की तृणमूल पार्टी एक विचारधारा की पार्टी है, दीदी के विचारों से प्रेरित लोग ही जन जन तक पहुँचकर उनकी आशा और अभिलाषा को पूर्ण करने में योगदान दे रहें है| विधायक विधान उपाध्याय के कार्यों से दीदी भी प्रभावित है, 2021 विधानसभा चुनाव में बिधान उपाध्याय को पुनः विधायक एवं दीदी को मुख्यमंत्री बनाना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिये| मौके पर तृणमूल जिला युवा सचिव राजा खान, तृणमूल नेता बबाय घोषाल, पवन सेन, गोविंदा प्रशाद, आकाश नोनिया, राज चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *