आसनसोल में बेटे की हत्या कर मां ने की खुदकुशी
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल में बेटे की हत्या कर मां ने की खुदकुशी। आसनसोल के हीरापुर थानान्तर्गत राधानगर रोड इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गयी। 31 वर्षीय सरकारी कर्मचारी बौसाखी माजी ने एक साल के बच्चे की हत्या कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर शव परीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![बेटे की हत्या कर मां ने की खुदकुशी](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/11/adda1-500x281.jpg)
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बौसाखी माजी काफी समय से मानसिक अवसाद से पीड़ित थी, क्योंकि बच्चे को कान से सुनाई देने में परेशानी होती थी। इसे लेकर वह काफी परेशान रहती थी। वहीं उसके पति बैंक अधिकारी हैं। वहीं वह संपन्न परिवार से है। उसके बावजूद इस तरह की घटना से हर कोई हतप्रभ है।
वह एडीडीए में कार्यरत थी। इस घटना से एडीडीए के कर्मी भी स्तबध है। सूचना पाकर एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी भी जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उनके सहकर्मी भी मौजूद थे।