ASANSOLPolitics

टीएमसी के लिए दिल से कार्य करें ः दासू

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू को समाजसेविका तरन्नुम अफसाना एवं उनकी टीम ने सम्मानित किया। वह  कुल्टी से 50 युवा कार्यकर्ताओं को लेकर टीएमसी कार्यालय आई थी। दासू ने सभी युवा कार्यकर्ताओं को कहा कि हमें सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के लिए दिल से कार्य करना है, और तृणमूल कांग्रेस को वोट देकर जिताना है और कैसे जिताना है सिर्फ यही सोचना है। ताकि लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनायें। 

Leave a Reply