BSNL दुर्गापुर में राष्ट्रीय एकता दिवस का पालन
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: भारत के एकीकरण के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड के दुर्गापुर स्थित कार्यालय में “राष्ट्रीय एकता दिवस” का पूरे जोशो खरोश और हर्षोल्लास के साथ अनुपालन किया गया। उक्त अवसर पर महाप्रबंधक दूरसंचार संजीव कुमार की अगुवाई में राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने और अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अंशग्रहण किया। इस अवसर पर कोविड महामारी के दौरान अथक परिश्रम करने वाले कोरोना योद्धाओं तथा सुरक्षा बलों के अमूल्य योगदान का स्मरण किया गया।