ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Burnpur में शिक्षक नेता का शव मिलने से सनसनी

file photo

बंगाल मिरर, बर्नपुर ः हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर(Burnpur) इलाके में एक फंदे में शव मिलने सनसनी फैल गयी। मृतक के की पहचान बुद्धदेव समददार के रूप में की गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुद्धदेव बाबू पश्चिम बर्दवान में तृणमूल कांग्रेस के प्राथमिक शिक्षक सेल में एक महत्वपूर्ण पद पर थे। आसनसोल उत्तर विधानसभा के विधायक तापस बंदोपाध्याय अस्पताल आए। उन्होंने शिक्षक नेता की मौत पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वह दुर्गापूजा के पंचमी के दिन मुझसे मिला था। वहीं टीपीटीए प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र ने भी उसके निधन पर शोक जताया।

Leave a Reply