ASANSOL

स्वयंसेवी संस्था ने सेंट्रल कमेटी को दिये 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर : सुरजीत सिंह मक्कड़

बंगाल मिरर, दुर्गापुर :  एनआईटी दुर्गापुर एल्यूमनी एसोसिएशन, नॉर्थ अमेरिका ( NIT Durgapur Alumni Association North America) की ओर से भगत सिंह यूनाइटेड फोरम के संस्थापक मंजीत सिंह जित्ता को 19 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेजे गए। जिसमें से मनिजित सिंह जीती ने आसनसोल शिल्पांचल के गुरुद्वारा के लिए भी 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजे है ,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान ओर सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा हमलोगों ने से आवेदन किया था दिलीप सिंह मेहता ने गुरुद्वारा में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स पहुंचने की इच्छा जाहिर की थी। दिलीप जी की सहमति से चार गुरुद्वारे जिसमे बैरकपुर सिख संगत, डनलप गुरुद्वारा, कोमाघाटा मारू बज बज गुरुद्वारा, सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी आसनसोल शामिल हैं। यह चार गुरुद्वारे अपने आसपास के गुरुद्वारों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स पहुंचाएंगे। 


 सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय मेडिसिन, मास्क, सेनेटाइजर, राशन, लंगर के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर्स बांटे थे और अब NIT दुर्गापुर एल्यूमनी एसोसिएशन (North America) द्वारा भेजे गए 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स सही जगह पहुंचाने की सेवा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ओर सिख वेल्फेयर सोसाइटी मिली है बहुत आभारी है। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान उक्त मसीने सुरजीत सिंह मक्कड़, रंजीत सिंह डोल, गुरप्रीत सिंह मिठारु, जसमीत सिंह वधवा,को सोपा गया । सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि सेंट्रल कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के साथ कोरोना महामारी की 3 लहर के लिए सेवा को तैयार है।

Leave a Reply