KULTI-BARAKARPolitics

नाज़िया इलाही कल कुल्टी के दौरे पर आयेंगी

नाज़िया इलाही खान

बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी- सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान कोलकाता से कुल्टी पहुंचेगी 7 नवंबर शानिवार को
कुल्टी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान शानिवार 7 नवंबर को पहुंचेगी केंदुआ बाजार 6 नम्बर गेट स्थित मिस्त्री पड़ा में जहाँ जरूरतमंदों के पास पहुँच कर कंबल साड़ी सैनिटाइजर और मास्क वितरण करेगी उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी

Leave a Reply