ASANSOL

Chamber की संपत्ति नहीं बेची जाए : सुब्रत

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स शिल्पांचल की सबसे पुरानी एवं प्रतिष्ठित चेंबर है। चेंबर का इतिहास है कि पहले एक छोटे से घर में यह चलता था। चेंबर के पुराने सदस्यों ने चेंबर भवन बनाने के लिए चेंबर के सलाहकार एसएन दारूका से रुपया लिया था। जब चेंबर भवन का निर्माण हो गया। उसके बाद चेंबर की एक दुकान बिक्री कर एसएन दारूका का रुपया वापस किया गया। चेंबर की जब दुर्दिन था। उस समय कोई सामने नहीं आया। जब चेंबर का अपना फण्ड है। तब बहुत लोग आ रहे है। उक्त बातें चेंबर सलाहकार सुब्रत दत्ता ने पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों से कही।

उन्होंने कहा कि चेंबर की फण्ड के लिए ट्रेड फेयर किया गया। राज्य की मुख्यमंत्री को लाया गया। राज्य सरकार से 25 लाख रुपया अनुदान राशि मिली। जब चेंबर के पास फण्ड है तो चेंबर की दुकानों को बेचने की कोई जरूरत ही नहीं थी। चेंबर के नीचे की दुकानों को अत्याधुनिक बनाकर चेंबर के वरिष्ठ सदस्यों के बैठने के लिए बनाया जाता तो बहुत अच्छा होता। इसे चेंबर का सुनाम भी होता। उन्होंने कहा कि चेंबर के कार्यकारणी कमेटी के सदस्यों को कुछ ऐसा करने को कहा कि चेंबर का सुनाम हो।

naresh agarwal

Leave a Reply