ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARNewsPANDESWAR-ANDALPolitics

BJP मुंगेरीलाल के सपने देख रही, जो कभी सच नहीं होंगे: जितेन्द्र

बंगाल की जनता को डर दिखा रहे हैं मोटा भाई

बंगाल मिरर, आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर निशाना साधा गया तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि (मोटा भाई) गृह मंत्री बंगाल की जनता को डर दिखा रहे हैं जबकि उन्हें डराना पाकिस्तान और चीन को चाहिए लेकिन वहां वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं । बंगाल में भी वह कुछ नहीं कर पाएंगे बंगाल की भूमि क्रांतिकारियों की भूमि है। BJP मुंगेरीलाल के सपने देख रही, जो कभी सच नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि वह बंगाल की संस्कृति और सभ्यता को नहीं जानते हैं, इसलिए यहां उन्होंने कहा कि दीदी का मृत्यु घंटा बज चुका है । जबकि पूरे देश में मृत्यु घंटा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बजा दिया था । जब विदेशों से कोरोनावायरस को इंडिया में लाकर उन्होंने घंटा बजाया था । इसके बाद पूरे देश में कितने लोगों की मौत हुई यह सामने है और यह अभी भी जारी है । उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को सभी दीदी कहते हैं, दीदी और भाई का रिश्ता क्या होता है यह अमित शाह को पता होना चाहिए वह भले ही दीदी का मृत्यु घंटा बजाने के बाद कही, लेकिन दीदी कभी किसी का अनिष्ट नहीं चाहती हैं वह सभी का कल्याण करना चाहती हैं । इस दौरान कोऑर्डिनेटर हरे राम सिंह, विश्वनाथ पडियाल भी मौजूद थे।

Leave a Reply