ASANSOLBusinessLatestTOP STORIES

Chamber Election को लेकर हो गया फैसला

10 नवंबर को ही होगा मतदान

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की वर्ष 2020-22 के कार्यकारणी कमेटी की मतदान की(Chamber Election) तिथि बदलने की अटकलें खत्म हुई । विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से चुनाव की तिथि बदलने को लेकर अपील किए जाने के बााद रविवार को चेंबर का प्रतिनिधि मंडल पुलिस आयुक्तत कार्यालय में पुलिस अधिकारियों से मिला इसके बाद सहमति बनी है कि निर्धारित तिथि यानि कि 10 नवंबर मंगलवार को ही चुनाव होंगे।

chamber office
chamber bhawan

गौरतलब है शनिवार शाम से ही सिलपंचल में चर्चा थी कि चेंबर का चुनाव टल सकता है हालांकि चुनाव टलने के संबंध में चुनाव मुख्य अधिकारी जगदीश प्रसाद केडिया ने कहा था कि अभी तक चुनाव की तिथि को लेकर कोई बदलाव की बात नहीं है। चुनाव की पूरी तैयारी हो गयी है। दो दिन बाद चुनाव होने वाला है। इसे लेकर जिला शासक को पत्र भी दे दिया गया है। जिला अधिकारी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। चुनाव की तैयारी बीते एक महीना से चल रहा है।

Leave a Reply