9 दिन चले अढ़ाई कोस, कांग्रेस ने किया सड़क जाम
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- 9 दिन चले अढ़ाई कोस वाली हालत सीतारामपुर बोका बाबा मंदिर से लेकर नियामतपुर मोड़ तक के सड़क मरम्मत कार्य की है। मार्च महीने से शुरू हुआ सड़क मरम्मत को लेकर पी.डब्लू.डी की ओर से सड़क का मरम्मत का कार्य ठप पड़ा हुआ है। जर्जर रोड में लोगों को चलने से मशक्कत हो रही है। दुर्गापूजा से पहले सड़क की आधी मरम्मत हुई है।




फिलहाल सड़क नियामतपुर शिव मंदिर तालाब के पास तक ही बनी हुई है, उसके बाद से सड़क बिल्कुल जर्जर हालत में पड़ी हुई है जिससे लोगों की आवा-जाही में परेशानियां उभर रही हैइसी दरमियान स्थानीय लोगों एवं कांग्रेस के नेता सुकांतो दास के नेतृत्व में सोमवार सड़क जाम किया गया।
सड़क जाम कर सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करने के लिए नारे लगाए और स्थानीय सरकार से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द रोड की मरम्मत हो ताकि आम लोगों को परेशानियां न झेलनी पड़े। कांग्रेस नेता सुकांतो दास ने कहा की हिंदुओं सब से बड़ी पर्व छठ नजदीक है, जिससे छठ व्रतियों को सड़क पर चलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।इस लिए सरकार जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने की कोशिश करे।