ASANSOLNewsPANDESWAR-ANDAL

दिवाली से पहले घर-घर पहुंचाये जा रहे दीये

बंगाल मिरर, पांडेश्वर : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में दिवाली से पहले घर-घर दिए पहुंचाया जा रहे हैं। विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में इसकी शुरुआत मंगलवार से की गई । जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण इस बार हाईकोर्ट ने पटाखों और आतिशबाजी पर रोक लगाई है। तो उत्सव का आनंद को अन्य तरीके से मनाना ही होगा। लोग घर-घर दीप जलाएंगे। लेकिन चूकि पांडेश्वर हमारा वृहद परिवार है । इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसमें शामिल हो।

Leave a Reply