ASANSOLASANSOL-BURNPURBusiness

विवादों को पीछे छोड़ करेंगे नई शुरुआत, चेंबर में मना जश्न

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल ः Breaking : Chamber Result विवादों को पीछे छोड़ करेंगे नई शुरुआत, चेंबर में मना जश्न आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के कार्यकारिणी 2020-22 के लिए नरेश अग्रवाल एक बार फिर से अध्यक्ष तथा शंभूनाथ झा एक बार फिर से सचिव निर्वाचित हुुए । मंगलवार को हुए मतदान में 355 वोट पड़े थे। कुल मतदाता 541 थे। चुनाव प्रक्रिया का संचालन जगदीश प्रसाद केडिया के नेतृत्व में जगदीश बागड़ी, सतीश सेठ ने किया।

चैंबर 2020-22 की कार्यकारिणी

अध्यक्ष – नरेश अग्रवाल

सचिव – शम्भूनाथ झा

वरिष्ठ उपाध्यक्ष – ओमप्रकाश बागडिया

उपाध्यक्ष – 1. बिनोद कमार गुप्ता- , 2.सतपाल सिंह कीर पिन्की – ,

संयुक्त सचिव – 1.विनय शर्मा- , 2. सुनीत दास

कोषाध्यक्ष – आलोक कुमार धर

संयुक्त कोषाध्यक्ष – संतोष दत्ता

22 कार्यकारिणी सदस्य

22 कार्यकारिणी सदस्यों में मुकेश तोदी, सुब्रत चटर्जी बुलू दा, हर्ष खंडेलवाल, सुदीप अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, सुनील कुमार मुकीम, शंकर शर्मा, हरि नारायण अग्रवाल, जिग्नेश पटेल, विनोद केडिया, अशोक अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, , विशाल गुप्ता, अभय बरनवाल, सी मुरली, राजू अग्रवाल, सुनील सोनकर, अजय साहा, अजय गुप्ता,दिनेश पोद्दार, सुनील कुमार,अमित अग्रवाल चुने गये हैं।

Leave a Reply