ASANSOLASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIA

हाईवे पर पलटा टैंकर मची लूट

बंगाल मिरर , आसनसोल, सुजीत बाल्मीकि: हाईवे पर पलटा टैंकर मची लूट। जामुडिया थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर गोविंद नगर मोड़ के पास बुधवार की अहले सुबह एक टैंकर पलट गया टैंकर हल्दिया से बिहार की ओर जा रहा था । एक टैंकर में कुछ केमिकल लदा था। टैंकर पलटने से सारा केमिकल सड़क पर बिखर गया । जिसके बाद उसे लूटने के लिए होड़ मच गई। लोग उसे डालडा समझ कर उठा कर ले जा रहे थे । वही केमिकल के कारण सड़क पर फिसलन होने के कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार टैंकर में साबुन बनाने से संबंधित केमिकल था।

हाईवे पर पलटा टैंकर मची लूट
Photo by sujit balmiki

Leave a Reply