LatestPolitics

दिलीप घोष के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

बंगाल मिरर, बर्दवान । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व मेदिनीपुर के एमपी दिलीप घोष के खिलाफ बर्दवान कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। करीब एक साल पहले दिलीप घोष पर पुलिस के बारे में आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप लगा था। उसी आरोप के तहत उनके खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

Dilip Ghosh file photo

उल्लेखनीय है कि पिछले साल चार नवम्बर को बर्दवान के रैना इलाके में एक सभा में बंगाल के भाजपा अध्यक्ष ने पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा था राज्य पुलिस (पश्चिम बंगाल पुलिस) बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त है। यदि आप पैसे नहीं देते हैं, तो पुलिस की नौकरी नहीं मिलती है। पदोन्नति नहीं होती है।इसी मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। करीब एक साल की सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

Leave a Reply