ASANSOLLatestNewsधर्म-अध्यात्म

सरकारी निर्देशों के साथ मनाये छठ, घाटों का निरीक्षण

बंगाल मिरर, आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी ने रेलपार अंचल के तपसी बाबा छठ घाट और कल्ला स्थित प्रभु छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष छठ के दौरान यहां नगर निगम की ओर से जो सुविधाएं दी जाती हैं। वह सभी उपलब्ध कराने का कार्य कर चल रहा है । यहां के लोगों ने जो कुछ भी मांगा था। वह सब किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना संकट के कारण सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सभी छठ मनाये। प्रभु छठ घाट में नगर निगम के अलावा भी यहां स्थानीय कमेटी की ओर से काफी सराहनीय कार्य किया जाता है । इस बार भी यहां की टीम सेवा में जुटी हुई है । छठ के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा । इस दौरान पूर्व पार्षद दीपक साव, विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply