कोरोना संकट में सिंपल तरीके से करें शादियां : नरेश
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आसनसोल शिल्पांचल अध्यक्ष सह आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कोरोना संकट में सिंपल तरीके से करें शादियां यह अपील करते हुए समाज के लोगों से कहा कि
सभी समाज बंधु से विशेष विनती है की कोरोना सर्दी के वातावरण में अपनी पकड़ बना चुका है और अपने समाज के बहुत सारे परिवार के परिजन और लोग इसकी पकड़ में आ चुके है और हम ने समय पे जागरूकता नहीं रखी तो ये विकराल रूप धारण कर सकता है क्योंकि कुछ दिन बाद ही शादियों की शुरूआत हो रही है तो आप समझ गये होंगे ।
आप सभी जागरुक समाज बंधुओं चाहता हूँ कि शादियां करने वाले और शादियों में जाने वाले दोनों अपना फ़र्ज़ समझे और सरकार के नियमो अनुसार पालन करे. आप की एक गलती आप के अपनों पे बहुत भारी पड़ सकती है
इलाज की रूप रेखा :
१. कोरोना है और हालात कुछ नाजुक है तो कम कम से कम 15 दिन हॉस्पिटल का खर्च सकरारी 10 से 30 हजार हर दिन नार्मल आ रहा है और प्राइवेट है तो 20 से 60 हजार हर दिन आ रहा है और आप का अपना रहेगा या नहीं ये पता नहीं
अगर हम नहीं समझे तो अपने बहुत नुकसान हो सकता है हमें अगले 12महिनों के लिए बदलना ही होगा नहीं तो हमारे समाज को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है
मेरी युवाओ से अपील है की वो अपना कर्तव्य समझ कर अपने परिवार वालो को समझाये की शादी बिलकुल सिंपल तरीके से करनी है और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुये मास्क लगाये ओर सोसल डिस्टेन्स रखते हुये बहुत जरुरी है तो ही जरुरी सदस्य ही शादी अटेंड करे बाकि घर पे ही रहे अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचें चाहे शादी ननिहाल में हो या मासी जी के या भुआसा के
शादियों में भीड़ केवल दिखावे के लिए होती है वार्ना कोई परिवार नहीं जिनके पाँच सौ जनों से ज्यादा रिस्तेदार हो और मुख्य व्यक्ति सौ जनों से ज्यादा हो
दूल्हा दुलहन अपनी जिम्मेदारी समझे और परिवार वालो से कहे हमारी शादी सिंपल तरीके से हो और बिना तामजाम के ताकि आप की शादी की वजह से कोई अपना अपनी जान ना गवाए
विशेष विनती : समाज के अध्यक्ष , युवा अध्यक्ष अपने संदेशो से समाज को जागरूक करे आज आप की जरुरत है समाज को और ये पद का कर्तव्य भी है