ASANSOLKULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

चेयरपर्सन ने किया घाटों का निरीक्षण, सरकारी निर्देश के साथ मनाये छठ पूजा

बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयर पर्सन जितेंद्र तिवारी ने कुल्टी इलाके के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व पार्षद प्रेमनाथ सा व, अमित तुलसियान, अभिजीत आचार्य आदि थे। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि शिल्पांचल के लोगों को छठ पूजा के लिए बहुत-बहुत बधाई। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ व्रतियों के लिए 2 दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है।

इसके साथ-साथ नगर निगम की ओर से जहां छठ तालाब घाट, नदी घाट है, सभी छठ घाटों पर साफ सफाई करना, रास्ता बनाना एवं लाइट लगाने की व्यवस्था नगर निगम की ओर से की गई है। उन्होंने कहा बंगाल में छठ व्रतियों के लिए कोई असुविधा न हो उसके लिए अलग से ध्यान रखा जाता है। मैं शिल्पांचल के लोगों को बधाई देता हुं। सरकार के निर्धारित गाइड लाइन को मानकर छठ पूजा करें जिससे किसी की जान माल की नुकसान न हो। सभी खुशहाली के साथ छठ पूजा मना सकेंगे।

Leave a Reply