BusinessRANIGANJ-JAMURIA

बीएनसीसीआई कार्यकारिणी सदस्य बने संदीप भालोटिया

रानीगंज चैंबर अध्यक्ष ने लिखा पत्र
रानीगंज चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया(फाइल फोटो)

बंगाल मिरर, रानीगंज : पश्चिम बंगाल राज्य के सबसे बड़े एवं प्रभावशाली व्यवसायिक संगठन बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया को वर्तमान वर्ष की कार्यकारिणी के लिए नामित किया है । श्री भालोटिया विगत में भी कई बार बीएनसीसीआई की कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं एवं राज्य स्तर पर इससे दक्षिण बंगाल के व्यवसायियों और उद्योगों को अपनी बातों को रखने में मदद मिलेगी । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष संजय डालमिया ने बताया कि हमारा चेंबर जो कि पूर्वी भारत का सबसे बड़ा और पुराना चैंबर माना जाता है, क्षेत्र के व्यवसाय एवं उद्योगों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और सम्बंधित मुद्दों को विभिन्न स्तरों पर उठाते रहता है।

Leave a Reply