बंगाल में ओवैसी को झटका
AIMIM बंगाल प्रमुख ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया
बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में ओवैसी को झटका । बिहार विधानसभा चुनाव के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पांच सीटें जीतने से उत्साहित एआईएमआईएम AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी । वहीं मुसलमानों में अपने प्रभाव के कारण ओवैसी ने ममता के समक्ष समझौते का भी प्रस्ताव रखा था। इससे ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं और अल्पसंख्यक वोट बैंक के खिसकने का खतरा था। लेकिन इन सबके बीच टीएमसी ने ओवैसी को बड़ा झटका दे दिया।
अब एआईएमआईएम के बंगाल प्रमुख ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उनका नाम अनवर पाशा है। सोमवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक ब्रात्य बसु एवं राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का दामन थमाया है।
तृणमूल में शामिल होकर, अनवर पाशा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बंगाल में सभी धर्मों का समागम हैं। यहां विभाजित करने की कोशिश हो रही है। वोट बांटकर भाजपा बिहार में सत्ता में आई थी। बिहार में जो हुआ उसे बंगाल में होने नहीं दिया जा सकता। भाजपा को रोकने के लिए ममता का हाथ मजबूत करना जरूरी है।