जगदीश बने तृणमूल हिन्दी सेल बर्द्धमान प्रमंडल संयोजक
बंगाल मिरर, आसनसोल ः जगदीश बने तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ (सेल) बर्द्धमान प्रमंडल संयोजक। राज्य में अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस हिन्दीभाषियों को अपने पक्ष में लाने के लिए विभिन्न स्तर से प्रयास कर रही है। तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ (सेल) TMC hindi cell के बर्द्धमान प्रमंडल Burdwan Division का संयोजक आसनसोल Asansol के जगदीश शर्मा को नियुक्त किया गया है।
बर्द्धमान प्रमंडल के दायरे में पूर्व एवं पश्चिम बर्द्धजिलों के साथ हुगली एवं बीरभूम जिले आते हैं। जगदीश को यह दायित्व मिलने से आसनसोल में उनके समर्थकों में खुशी है। गौरतलब है कि जगदीश शर्मा आसनसोल नगरनिगम के पार्षद भी रह चुके हैं। आसनसोल बाजार इलाके में तथा मारवाड़ी समाज के बीच उनकी अच्छी पकड़ भी रही है।
कोलकाता में आयोजित समारोह में तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ सेल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। जगदीश शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है। वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। मां,माी,मानुष की सरकार में हिन्दी एवं हिन्दीभाषी समाज के लिए काफी कार्य किया गया है।