ASANSOL

राशनकार्ड वितरण की समस्या को लेकर तृणमूल ने डाकघर में किया प्रदर्शन


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल अपर चेलीडंगाल डाकघर कर्मचारियों द्वारा राशनकार्ड ठीक से वितरण नहीं होने की समस्या को लेकर मंगलवार को टीएमसी नेता शंकर चक्रवर्ती के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने चेलीडंगाल डाकघर में प्रदर्शन किया। शंकर चक्रवर्ती ने बताया कि राशनिंग विभाग डाकघर के माध्यम से राशन कार्ड वितरित कर रहा हैं। लेकिन वार्ड संख्या 55 के लोगों का आरोप था कि उनको राशनकार्ड नहीं मिल रहा हैं. इसलिये डाकघर अधिकारी के साथ बात कर समस्या का निष्पादन किया गया। डाकघर कर्मचारियों ने बताया कि विभिन्न इलाके लोग अपना पता या संपर्क नंबर सटीक नहीं देने के कारण डाक उनतक समय पर नहीं पहुंच पा रहा हैं। राशनकार्ड बनाने समय सटीक मोबाईल नंबर तथा पता लिखने से डाक उनके घर तक पहुंच पायेगा. श्री चक्रवर्ती ने कहा इस मुद्दे को लेकर वह डेपुटी कंट्रोलर से भी बात करेगें।

तृणमूल ने डाकघर में किया प्रदर्शन
डाकघर में विरोध जताते लोग

Leave a Reply