ASANSOL

CP ने SBI शाखा का उद्घटान किया

CP ने SBI शाखा का उद्घटान किया

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद,आसनसोल। CP ने SBI शाखा का उद्घटान किया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा एसबी गोराई रोड स्थित मैरिज हॉल में खोला गया। मंगलवार को आसनसोल दूर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन ने फीता काटकर इसका उद्घटान किया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एस बी गोराई रोड शाखा के शाखा प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि काफी दिनों से इस अंचल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खोले जाने की मांग ग्राहकों द्वारा किया जा रहा था। हमने अपनी ग्राहकों की मांग को पूर्ति की और मंगलवार को नई शाखा खोल गया। दूसरे एसबीआई के शाखा के अनुसार यह बैंक भी सभी सुविधा अपने ग्राहकों को देगी। मौके पर अजय कुमार पोद्दार, अमित कुमार,मनोज कुमार, नवीन कुमार और आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply