ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

रक्तदान मेला में रक्त देने की अपील की चैताली एवं पल्लवी ने

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1275458052816460&id=100010568317158

बंगाल मिरर, आसनसोल : रक्तदान मेला में रक्त देने की अपील की चैताली एवं पल्लवी ने। राइजिंग आसनसोल द्वारा आसनसोल नगर निगम एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आगामी 29 नवंबर को रविंद्र नगर उन्नयन समिति में रक्तदान मेला का आयोजन किया गया है । इस मेला में रक्तदान करने के लिए आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन सह तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी की पत्नी चैताली तिवारी जाएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश जारी किया है कि वह रक्तदान करने जा रही हैं वह अपील करती हैं कि मेला में आकर रक्तदान करें। वही उनकी पुत्री पल्लवी तिवारी ने भी लोगों से अपील की है कि रक्तदान मेला को सफल बनाएं।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1275385962823669&id=100010568317158

Leave a Reply