बराकर में आग लगने से अफरा-तफरी
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– बराकर निमकलाली के पत्तर खाद में लगी आग लगने से से पूरे छेत्र में अफरा तफरी का माहौल माइंस ऐलका होने के कारण जब तब इस कूड़े की भरमार पर आग लग जाती हैं।
फिलहाल मौके पर बराकर थाना प्रभारी रबीन्द्रनाथ दुलाई और पूर्व उपमेयर के पति टिंकू खान मोके वारदात पर पहुँच कर हालात का जायजा लिया।
वही दमकल विभाग के लोगो ने आग पर काबू पाया ।



