ASANSOLDURGAPURLatestNewsPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIATOP STORIESWest Bengal

चुनाव से पहले साहा समेत 110 इंस्पेक्टरों का तबादला

बंगाल मिरर, आसनसोल: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। राज्य के 110 इंस्पेक्टरों के तबादला का निर्देश जारी किया गया है । इसमें आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एवं आसपास के जिलों को भी कई इंस्पेक्टर शामिल है । शिल्पांचल से देवज्योति साहा समेत कई इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है।

आसनसोल, रानीगंज के थाना प्रभारी बदले

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट से रानीगंज के प्रभारी संजय चक्रवर्ती, दक्षिण थाना प्रभारी अनिंद्य दे, सीआई दुर्गापुर अर्घ्य मंडल सीआई दुर्गापुर देव ज्योति साहा का तबादला कमिश्नरेट से बाहर किया गया है वहीं स्नेह चक्रवर्ती को आसनसोल का सीआई नियुक्त किया गया है अभिजीत चैटर्जी को आसनसोल दक्षिण थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है पिंटू मुखर्जी को रानीगंज का प्रभारी नियुक्त किया गया है

देखें इंस्पेक्टरों की सूची

Leave a Reply