ASANSOLASANSOL-BURNPURLatest

Rising Asansol रक्तदान मेला में रक्तदाताओं में दिखा उत्साह

जितेंद्र व चैताली तिवारी ने भी किया रक्तदान

बंगाल मिरर, आसनसोल राइजिंग आसनसोल (Rising Asansol) की ओर से रविवार  को रवीन्द्रनगर में रक्तदान मेला का आयोजन किया गया। इसमे 6 जिले के ब्लड बैंक करेंगे रक्त संग्रह के लिए आये हैं । इसमें आसनसोल  नगर निगम एवं विभिन्न्न संगठनों का सहयोग है। आसनसोल नगर निगम प्रशासक चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी एवं उनकी पत्नी चैताली तिवारी ने भी रक्तदान किया । इसमें 1500 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।

इसके पहले दीप जलाकर जितेंद्र तिवारी एवं अन्य अतिथियों ने शिविर का उद्घाटन किया । रक्तदाताओं को उत्साह बढ़ाने के लिए पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन और जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी भी पहुंचे थे।

इसमें आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के अलावा पुरुलिया, बांकुड़ा, रामपुरहाट तथा बर्द्धमान मेडिकल कालेज डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक एवं कोलकाता सेंट्रल ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रह के लिए आयी।इसमें प्रदेश तृणमूल सचिव सह कोर कमेटी मेंबर अशोक रुद्र बर्नपुर वोलेंटरी ब्लड डॉनर्स आर्गनाइजेशन के संस्थापक प्रबीर धर, तन्विमा धर, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़,पूर्व पार्षद कल्याण दास गुप्ता रबीउल इस्लाम, मंगल पांडेय फाउंडेशन के श्रीकृष्ण मिश्रा, प्रदीप सिंह, कारवां के अरबाज हाशिम, राइजिंग आसनसोल के गौरव गुप्ता बंटी सिंह राहुल पासवान अमर गुप्ता आदर्श शर्मा आदि  मौजूद थे।

Leave a Reply