Cashless हुए शहर के एटीएम
बंगाल मिरर, आसनसोल ः सरकार ने लोगों के डिजिटल लेनदेन का बढ़ावा देने के लिए कैशलेस व्यवस्था पर जोर दिया है, लेकिन आसनसोल शहर में तो एटीएम ही Cashless हो गये हैं। बीते सप्ताह लगातार तीन दिनों की छुट्टी के कारण शहर के एटीएम से रुपये खाली हो गये हैं। जिसके कारण शहरवासियों को भारी परेशानी हो रही है। इसे लेकर लोगों में सरकार और बैंकों के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है। पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महासचिव जगदीश बागड़ी ने इसकी शिकायत आरबीआई अधिकारी से की।
आसनसोल के सौरव मुखर्जी, संतोष पुइतंडी आदि ने कहा कि मंगलवार के बाद बुधवार को भी शहर के एटीएम खाली है। आसनसोल शहर के जीटी रोड के किनारे स्थित एटीएम में रुपये ही नहीं है। वह लोग आवश्यक कार्य के लिए राशि निकालने पहुंचे तो देखा कि एटीएम में रुपये ही नहीं है।