ASANSOL

पुलिस-जनता के बीच बेहतर संबंध पर जोर

आरके डंगाल में उत्तर थाना पुलिस ने जनता के साथ की बैठक

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल ःपुलिस-जनता के बीच बेहतर संबंध पर जोर देते हुए आरके डंगाल में उत्तर थाना पुलिस ने जनता के साथ की बैठक। बुधवार की शाम आयोजित बैठक में थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, मनोज सिंह मुक्ति नाथ शाही, जिला तृणमूल नेता मनोज यादव, दुनिया राय, बाढू यादव, मिंटू देब, पिन्टू यादव, धीरज यादव. अनंत प्रसाद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

आरके डंगाल में बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं अन्य photo by paritosh sanyal

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस से डरे नहीं बल्कि अपना मित्र समझे। लोगों के सहयोग से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। इलाके में संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को जानकारी दें। अंजान व्यक्ति को किराये पर मकान देने से पहले जानकारी लें तथा पुलिस को भी सूचित करें। लोगों ने भी महिलाओं की सुरक्षा, सीसीटीवी आदि का मुद्दा उठाया। युवाओं की ओर से लाइब्रेरी की मांग रखी गयी।

Leave a Reply