ASANSOLASANSOL-BURNPUR

आसनसोल में इमाम सम्मेलन का आयोजन

इमामों को किया गया सम्मानित

बंगाल मिरर,आसनसोल: आसनसोल के अग्निकन्या भवन में बंगीय इमाम परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें मुख्य वक्ता आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमलोग यही जानते हैं कि इमाम साहब लोगों का कार्य इस्लाम के बारे में जानकारी देना, मस्जिदों में नमाज अदा करना तथा कुरान के आयातों का मतलब लोगों को समझाना है। समाज में लोग  कुरान के आयातों का जीवन में अनुसरण करेंगे, तो जीवन और संसार में उतनी सुख-शांति आयेगी। धार्मिक शिक्षा में इस्लाम के बारे में बताने के लिए इमाम साहब हैं, गीता व रामायण के लिए पुरोहित तथा बाइबिल के लिए पादरी है। धार्मिक शिक्षा के गुरुओं को सम्मान एवं परामर्श समय-समय पर जरूरी है।

मंचासीन जितेन्द्र तिवारी, वसीम उल हक, नसीम अंसारी और गुलाम सरवर

इसलिए हमलोगों की सरकार ने इमाम, पुरोहित, पादरियों के साथ नियमित बैठक कर परामर्श लेने का कार्य किया है। ताकि समाज को और सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इमामों की कुछ जरूरत है, जो पूरा होना पर आपलोग मानसिक रूप से स्वतंत्र रहेंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि आपकी बातों को सही जगह तक पहुंचा सके। सरकार द्वारा क्या करने से आपका, समाज और देश का भला होगा, इसका बिंदुवार विवरण दें, जिसे सरकार तक पहुंचा सकूं। ताकि भविष्य में नीति निर्धारण के समय इस पर जोर दिया जा सके। इस दौरान इमामों को शाल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *